1 – एक्टर कैसे बनें
एक्टर बनने के सफर में जो पहला कदम होता है वो होता है सही शुरआत कैसे करें ? ज्यादातर लोगों को कुछ पता नहीं होता और TV में किसी सीरियल या फ़िल्म के एक्टर को देख कर सोचने लगते हैं कि बस अब मैं भी एक स्टार बन जाऊंगा । बस निकल पड़ते हैं मुंबई लेकिन वहाँ पहुँच के पता लगता है कि यहाँ तो कहानी फ़िल्म की कहानी से बिलकुल अलग है । चूंकि सबके परिवार की स्थिति अलग अलग होती है इसीलिए सबसे पहली सलाह यही है कि बस चकाचौंध देख कर कोई गलत कदम मत उठाओ, अपने करीबी दोस्तों और परिवार वालों की सहमती से और सोच समझकर सही शुरुआत करो ।
2 – एक्टिंग स्कूल जॉइन करें ।।
इसके बाद जो अगला कदम होता है वो होता है एक्टिंग स्कूल । किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिए उस क्षेत्र की शिक्षा लेना कितना जरूरी है ये सभी को पता है । उसी तरह एक्टर बनने की भी पढ़ाई होती है जिसमे आपको एक्टिंग के गुर सिखाए जाते हैं । कोई जन्मजात एक्टर नहीं होता, सब यही सीखते हैं, आप जितने भी एक्टर्स के बारे में जानेंगे तो यही पाएंगे कि ज्यादातर एक्टर्स ने किसी न किसी स्कूल से एक्टिंग की पढ़ाई की है तभी आज एक सफल एक्टर के रूप में फिल्मो में नाम कमा रहे हैं। इसीलिए अपने आप को और बेहतर बनाने के लिए एक्टिंग स्कूल जॉइन करें
3 – क्या एक्टिंग स्कूल जॉइन करना जरुरी है ?
दोस्तों जब एक्टिंग स्कूल की बात होती है तो कई बार ये भी सवाल आता है कि क्या एक्टिंग स्कूल जॉइन करना जरूरी है? तो इसका जवाब है नहीं । एक्टिंग स्कूल जॉइन करना जरूरी नहीं है क्योंकि बहुत से ऐसे भी कलाकार हुए हैं जो कभी किसी स्कूल नही गए लेकिन फिर भी एक्टिंग में अपना नाम बनाया लेकिन वो समय दूसरा था औऱ आज का समय दूसरा है । एक्टिंग स्कूल में आपको कुछ घोल बना के पिलाते नही है जिससे आप एक्टर बन जाओगे, बल्कि एक्टिंग स्कूल से आपकी कला में और निखार आता है जो आपके संघर्ष में 100% काम आता है इसीलिए कोई ना कोई एक्टिंग स्कूल जरूर जॉइन करें जिससे आप अपने आप को और बेहतर बना सकें ।
4 – कौन सा एक्टिंग स्कूल चुनें ?
जब ये चुनने का टाइम आता है कि आखिर कौन से एक्टिंग स्कूल में जाएं तो हजारों सवाल मन में आते हैं क्योंकि ज्यादातर स्कूल इतने महंगे हैं कि एक मिडिल क्लास परिवार के लिए उसमें एडमिशन का सपना बस सपना ही रह जाता है और हम जहाँ तक जानते हैं आपमें से ज्यादातर मिडिल क्लास फैमिली से ही होंगे । खैर एक्टिंग स्कूल के फीस की बात की जाए तो ज्यादातर महंगे हैं लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो बहुत ही कम फीस लेते हैं उन्ही में से एक है जो कि देश का सबसे बड़ा एक्टिंग स्कूल माना जाता है National School Of Drama ( NSD) । ये स्कूल दिल्ली में है और सरकार के द्वारा चलाया जाता है इसीलिए इसकी फीस बहुत ही कम है लेकिन इसमें केवल 26 सीटें ही होती हैं जिसके लिए पूरे देश से हजारों और लाखों की संख्या में बच्चे फॉर्म भरते हैं लेकिन एडमिशन बस 26 को ही मिल पाता है । इसके बारे में और जानकारी लेने के लिए आप इसकी वेबसाइट https://nsd.gov.in पर जा सकते हैं। खैर अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें तो एडमिशन मिलना बहुत मुश्किल है तो इसके अलावा भी काफी स्कूल हैं आप अपने बजट और फीस के हिसाब से उसमें भी एडमिशन ले सकते हैं। उन स्कूलों की लिस्ट नीचे दी गयी है ।
Master of art Acting Institute – Mumbai
Film And Television Institute Of India (FTII) Pune.
Anupam Kher Acting School, Mumbai.
Kishore Namit Kapoor Acting Institute, Mumbai.
Asian Academy Of Film And Television (AAFT), Noida.
Indian School Of Acting (ISA), Ghaziabad.
The Barry John Acting Institute, Mumbai.
Delhi Film Institute, Delhi.
Bhartendu Natya Academy, Lucknow.
Kreating Charakters Acting Institute, Mumbai.
5 – क्या एक्टर बनने के लिए आर्टिस्ट कार्ड जरुरी है ?
आर्टिस्ट कार्ड बनवाने का क्या फायदा है ये जानने से पहले हर एक एक्टर एक्ट्रेस को ये जानना ज़रूरी है की आर्टिस्ट कार्ड क्या होता है।
जब एक एक्टर – एक्ट्रेस इंडिया या इंडिया के किसी भी हिस्से में शूट करता है उसके पास आर्टिस्ट कार्ड होना ज़रूरी है यही कार्ड बताता है की आप एक एक्टर – एक्ट्रेस हैं। यह आर्टिस्ट कार्ड भारत सरकार के द्वारा PRAMANIT एसोसिएशन के द्वारा जारी किया जाता है। आर्टिस्ट कार्ड इशू करने वाली ये एसोसिएशन भारत सरकार या राज्य सरकार के श्रमिक संघ अधिनियम 1926 (INDIAN TRADE UNION ACT 1926) और 1860 के अंतर्गत संचालित होती हैं.
आर्टिस्ट कार्ड बनवाने के क्या फायदे हैं ? सबसे पहला फायदा तो यही है की ये आर्टिस्ट कार्ड एक एक्टर – एक्ट्रेस का IDENTITY CARD है जो ये बताता है की आप एक एक्टर – एक्ट्रेस हैं। वैसे ही जैसे किसी स्कूल का ID CARD ये बताता है की आप इसी SCHOOL में STUDY करने वाले हैं या आप किस DEPARTMENT में JOB करने वाले हैं. खुदा भगवन ईश्वर कभी ऐसा न करे की आप SHOOTING करते टाइम आप किसी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं या आप मर जाते है या विकलांग (DISABLED) हो जाते हैं तो ऐसी CONDITION में आप जिस एसोसिएशन के भी MEMBER है वो एसोसिएशनउस PRODUCER से ARTIST को या आर्टिस्ट के परिवार को मुआवज़ा दिलाने में मदद करती है. और अगर आपने किसी INSURANCE COMPANY में बीमा करवाया हुआ है तो ASSOCIATON उस INSURANCE COMPANY में जाकर आपको दुर्घटना का मुआवज़ा आपको या आपके परिवार को दिलवाती है. ऐसा भी कई बार देखा गया है की यदि किसी एसोसिएशन के कोई MEMBER बीमार है और उसके पास इलजा करवाने के पैसे नहीं हैं तो एसोसिएशन अपने दूसरे MEMBER की हेल्प लेकरया खुद अपने बीमार MEMBER की हेल्प भी करती है। जब एक ACTOR ACTRESS किसी फिल्म TV SERIAL या AD में काम करता है तो आपको मेहनताना मिलता है SHOOTING करने के 30 से 90 दिन में आपको मेहनतना मिल जाना चाहिए कभी कभी कोई PRODUCER आपको आपका मेहनताना देने में आना कानी करता है या पैसे कम देता है जो आपसे तय किया गया था तो ऐसे CONDITION में उस PRODUCER के खिलाफ आप शिकायत दर्ज करा सकते हैं आपको एसोसिएशन आपका मेहनताना PRODUCER से लेने के लिए कानूनी कार्यवाही करके आपको आपका पैसा दिलाएगी। और तरह से परेशान करने वाले PRODUCER को PUNISHED भी करती है ऐसा भी कई बार देखा गया है की ACTOR ACTRESS को परेशान करने वाले PRODUCER को एसोसिएशन ने PUNISHED किया है इसके अलावा जो किसी एसोसिएशनमें REGISTERED MEMBER है जिसके पास आर्टिस्ट कार्ड है वो अपनी एसोसिएशन द्वारा आयोजित PROGRAM WORKSHOP, FESTIVALS, ENTERTAINMENT SHOWS, AWARD CEREMONIES, AWARD SHOWS, ETC में जाने का मौका भी आपकी एसोसिएशनआपको देती है जहा जाकर आपको बहुत कुछ सीखने के लिए मिल सकता है और में तो कहुगा की बहुत कुछ सीखने के लिए मिलता ही है। आर्टिस्ट कार्ड बनाने के नाम पर ACTOR ACTRESS के साथ धोखा धड़ी लूट खसोट करती रहती हैं। ऐसे लोगो से सावधान रहे।
6 – आर्टिस्ट कार्ड कहा से बनाये ?
आर्टिस्ट कार्ड बनाने के लिए आपको ऑफिस एड्रेस और फ़ोन नंबर दिया हुआ है। आप डायरेक्ट बात करके या एसोसिएशन के ऑफिस में जा के आर्टिस्ट कार्ड बना सकते हो । किसी एजेंट से आर्टिस्ट कार्ड न बनाये। खुद अपना आर्टिस्ट कार्ड बनाये।
1 – CINE TV ARTIST WELFARE ASSOCIATION (CTAWA) Contact:- +91 9987882490 Email: – info@cinetvartistcard.com Website:- https://cinetvartistcard.com/ Address: – Office No. 21 Juhu Ekts CHS. LTD. Juhu Versova Link Road, Andheri West, Mumbai – 400053
2 – CINE TV ARTIST ASSOCIATION (CINTAA) Contact:- +91 93244 32324 Email: – info@cintaa.net Website:- https://www.cintaa.net/ Address: – 221, Kartik Complex, 2nd Floor, Opp. Laxmi Industrial Estate, New Link Road, Andheri West, Mumbai -400053
7 – क्या एक्टर बनने के लिए पोर्टफोलियो जरूरी है ?
इन सबके बाद एक और बात जिसके बारे में लोगों के मन में सवाल होते हैं कि क्या एक्टर बनने के लिए पोर्टफोलियो जरूरी होता है? दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। कुछ लोग अपना पोर्टफोलियो बनवाने के लिए बड़े बड़े फोटोग्राफर के पास जाते हैं और हजारों, लाखों रुपए खर्च कर देते हैं केवल अपना पोर्टफोलियो बनाने के लिए और ये सोचते हैं कि बस अब तो काम मिल ही जायेगा अब तो मेरे पास पोर्टफोलियो है । तो आपके दिमाग में भी ऐसी बात आये तो जरा ये सोचिये कि जो लड़के लड़कियाँ मुम्बई में संघर्ष कर रहें और जो करते हैं उनमें से कितने अमीर परिवार से होंगे और कितनों ने तो लाखों के पोर्टफोलियो बनवा लिया होगा तो क्या उनको काम मिला?? नहीं ना !! क्यों?? क्योंकि एक एक्टर के लिए पोर्टफोलियो से जरूरी उसका काम औऱ मेहनत होती है । कहीं किसी सच्चे डायरेक्टर या प्रोड्यूसर के पास जाएंगे तो वो आपके पोर्टफोलियो के बारे में पूछेगा ही नहीं । वो आपकी एक्टिंग देखेगा, आपका लुक देखेगा कि आप उस रोल के लिए सही हैं या नहीं। इसीलिए सबसे ज्यादा अपने एक्टिंग और अपने ऊपर काम करिये , हाँ पोर्टफोलियो भी आपके इम्प्रेशन के लिए अच्छा होता है लेकिन अगर आप सोचते हैं कि ये सबसे जरुरी है तो आप बिल्कुल गलत हैं । इसीलिए यही सलाह देना चाहेंगे कि जितना पैसा आप पोर्टफोलियो बनवाने में ख़र्च करेंगे उसको कहीं और अपनी कला को निखारने के लिए इस्तेमाल करें बाकी पोर्टफोलियो तो बाद में भी बन जायेगा लेकिन पोर्टफोलियो ही बनवा लिया और एक्टिंग का A भी नहीं आता तो उसका भी क्या फायदा ।
8 – सही लोगों से सम्पर्क बनायें ।।
काफी बार जो नए लोग होते हैं कि उनसे बस कोई झूठ भी बोल दे कि हम आपको काम देंगे तो बस वो मानो अपने आपको स्टार मान ही लेते हैं और उसके लिए उस अनजान आदमी को पैसे भी देने को तैयार हो जाते हैं। आर्टिस्ट कार्ड बनाने के नाम पर पैसे दे देते है। यही गलती उनके लिए भारी पड़ जाती है और फिर हाथ लगता है सिर्फ पछतावा। हमेशा ध्यान रखें कि अगर कोई भी आपसे बोलता है कि हम आपका ऑडिशन करेंगे और पक्का आपको फ़िल्म में काम देंगे बस आपको उसके लिए 30 हजार, 40 हजार, या इतने इतने पैसे देने होंगे, तो इन लोगों की बात में कभी भी मत आईये, क्योंकि एक बात हमेशा ध्यान रखिये कि जो सही आदमी होता है को कभी ऑडिशन के लिए पैसे नहीं माँगता औऱ कभी भी ऑडिशन के लिए पैसे लिए भी नहीं जाते बल्कि सही आदमी और सही प्रोडक्शन हाउस आपको पैसे देते हैं आपके काम के लिए, तो कभी भी ऐसे लोगों की बातों में ना आएं। अगर कभी भी कोई खुद के डायरेक्टर या प्रोड्यूसर होने का दावा करता है और कहता है कि वो आपको काम दिला देगा तो सबसे पहले आप उससे कहिये कि वो अपना काम दिखाए कि उसने कहाँ कहाँ काम किया है और किन किन लोगों के साथ काम किया है । उसके बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए इंटरनेट पर उसके और उसके प्रोडक्शन हाउस के बारे में जानकारी प्राप्त करें। बाकी आप लोग खुद इतने समझदार तो हैं हीं कि किसी के बात से पता लगा सकें कि कौन आदमी सच्चा है और कौन फ्रॉड है । कुल मिलाकर सही लोगों से संपर्क करें और खुद प्रोडक्शन हाउस में जाकर पता करें क्योंकि अगर सफलता चाहिए तो मेहनत आपको भी करनी होगी ।
9 – एजेंसी से जुड़ें ।।
एक्टर बनने के राह में हर एक चीज पर नजर रखनी पड़ती है उसी तरह है Agency. अपने शहर में ही पता करें कि कहाँ किसी फिल्म की शूटिंग हो रही और अगर हो रही है तो किस Agency ने वहाँ सब सुविधा उपलब्ध कराई है। Advertisement Agency से जुड़ें और उनसे टच में रहे ताकि आने वाले ऑडिशन और फ़िल्म की जानकारी आपको मिल सके क्योंकि आज कल बड़े बड़े डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के पास Agency भी एक्टर्स लेकर जाती हैं इसीलिए हमेशा इस क्षेत्र के हर किसी से जुड़ाव रखें और एक्टिव रहें ।
10 – थिएटर जॉइन करें ।।
आपके शहर में कहीं ना कहीं थिएटर ग्रुप्स और थिएटर कम्पनी तो जरूर होंगी जो प्ले करती हैं । उन ग्रुप्स से बात करिये और उस ग्रुप के साथ जुड़िये क्योंकि थिएटर ग्रुप से भी एक्टिंग का बहुत अनुभव होता है और वहाँ पर सभी एक्टर्स के बीच रहकर आप अपने आपके बारे में भी जान सकेंगे कि आप कितने पानी में हैं और आपको अभी कितना सीखना बाकी है । इसीलिए थिएटर ग्रुप बहुत मददगार साबित होता है एक्टिंग के गुर सीखने के लिए ।
11 – ऑडिशन देते रहें ।।
जैसे कि हम सब जानते हैं कि हम सब पूरे साल पढ़ाई करते हैं लेकिन आखिरी में एग्जाम देना ही पड़ता है तभी हमारे टैलेंट क पता चलता है । एक्टिंग में भी इसी तरह है। एक्टिंग सीखने के बाद बहुत लोग उतावले हो जाते हैं और सोचने लगते हैं कि अब बस काम मिल ही जायेगा और कल को मैं स्टार बन जाऊंगा । लेकिन, ये बस सोचने में ही अच्छा लगता है । सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। एक्टिंग में भी सफलता हासिल करने के लिए ऑडिशन देना बहुत जरूरी है क्योंकि एक ऑडिशन ही है जिसके बल पर आपको काम मिलेगा । अपने आसपास पता करते रहें, खुद प्रोडक्शन हाउस जाकर पता करें कि कहाँ ऑडिशन हो रहे। बस लगातार ऑडिशन देते रहें क्योंकि ऑडिशन के बल पर ही आपएक सफल एक्टर बन सकेंगे ।
12 – निराश ना हों और मेहनत करते रहें ।।
अबतक आप समझ गए होंगे कि एक्टर बनने के सफर में क्या क्या तैयारी करनी पड़ती है। इसके बाद भी ज्यादातर लोगों को जब लगातार ऑडिशन देने पर भी काम नहीं मिलता तो वो निराश हो जाते हैं। कभी भी निराश ना हों क्योंकि ये फील्ड ऐसी ही है कि इसमें सफलता मिलेगी या नही ये तय नही होता, इसीलिए अपने आपको इन सब चीजों के लिए पहले से तैयार रखें और बस लगातार मेहनत करते रहें। अगर सच में ठान लिया है तो फिर एक ना एक दिन आपको सफलता जरूर मिलेगी ।
13 – अगर आपके साथ फिल्म इंडस्ट्री में किसी ने फ्रॉड किया है। या कोई आपसे सलेक्शन के पैसे मांग रहा है। तो हमसे सम्पर्क करे हम उसकी पूरी जानकारी आपको देने में आपकी सहायता करेंगे।
Con. 9987882490
Email :- info@cinetvartistcard.com
تعليقات